शिवमोग्गा. शिवमोग्गा जिले के तुंगानगर थाना क्षेत्र में अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष (32) के तौर पर की गई है। उसने अपने ही भाई मणिकंठ की हत्या कर दी थी। तुंगानगर थाने के इंस्पेक्टर के.टी. गुरुराज के नेतृत्व में पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पृष्ठभूमि
शिवमोग्गा के तुंगानगर इलाके में मणिकंठ और उसका भाई संतोष एक ही घर में साथ रहते थे। संतोष शादीशुदा है, लेकिन पारिवारिक कलह के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी थी।
दोनों भाइयों के बीच अक्सर घर के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता था। 26 जुलाई की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो मारपीट में बदल गया।
नशे में धुत संतोष ने पहले कुदाल से भाई के सिर पर वार किया और फिर एक पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा, जिससे मणिकंठ की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी रात में उसी घर में सो गया। 27 जुलाई की सुबह उठा और घर से फरार हो गया था।
पास में ही रहने वाली उनकी बहन रोज की तरह चाय देने आई, तो उसने मणिकंठ को मृत अवस्था में देखा और संतोष के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में संतोष को पकड़ लिया। तुंगानगर पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा लिया गया है।