मंत्री संतोष लाड ने नाराज लोगों को कराया शांत
हुब्बल्ली. शहर के बैरिदेवरकोप्पा के पास तेज रफ्तार बीआरटीएस बस के जेसीबी से टकराने के बाद हुए हंगामे को श्रम एवं धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने शांत कराकर यातायात बहाल कराया।
धारवाड़ जिले के दौरे पर स्थित मंत्री संतोष लाड धारवाड़ से हुब्बल्ली आ रहे थे। इसी दौरान बैरिदेवरकोप्पा के पास तेज रफ्तार बीआरटीएस बस जेसीबी से टकराई। इससे गुस्साए आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सडक़ जाम कर वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी। इसी बीच इस मार्ग से यात्रा कर रहे संतोष लाड को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया और यातायात बहाल करवाया।
लोगों के दुख-दर्द के प्रति हमेशा सहानुभूति रखने वाले संतोष लाड के इस काम के लिए जनता ने उनकी सराहना की है।
गौर तलब है कि पिछले महीने लाड ने धारवाड़ के केलगेरी ब्रिज के पास तीन बाइकों की टक्कर में घायलों को अपने वाहन से अस्पताल लेजाकर भर्ती करवाया था और उनका इलाज करवाकर मानवता की मिसाल कायम की थी।
