वेन्लॉक अस्पताल में "बग्गी एम्बुलेंस" सेवावेन्लॉक अस्पताल में रविवार को पहुंची "बग्गी एम्बुलेंस"।

राज्य में ही जिला अस्पताल में पहला प्रयोग

मेंगलूरु. राज्य में पहली बार मेंगलूरु के वेन्लॉक जिला अस्पताल ने “बग्गी एम्बुलेंस” सेवा शुरू करने की तैयारी की है। ऑक्सीजन और जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस यह बग्गी एम्बुलेंस रविवार को अस्पताल पहुंच चुकी है और आगामी कुछ दिनों में सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

यह व्यवस्था विधान परिषद सदस्य आइवन डी’सोजा के लगभग 7 लाख रुपए के अनुदान से की गई है। इस बग्गी एम्बुलेंस से इलाज के लिए आने वाले मरीजों और अशक्त लोगों को अस्पताल के विभिन्न विभागों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।

अस्पताल में आवश्यकता क्यों?

वेन्लॉक अस्पताल में पंजीकरण, ओपीडी, वार्ड, स्कैनिंग, एक्स-रे जैसी कई सुविधाएं अलग-अलग ब्लॉकों में हैं। बीमार मरीजों को व्हीलचेयर पर अस्पताल के बाहर की सडक़ों से ले जाना कठिन होता है। साथ ही अस्पताल में केवल एक एम्बुलेंस होने के कारण लंबे इंतजार की स्थिति बन जाती है। यही कारण है कि बग्गी एम्बुलेंस की जरूरत महसूस की जा रही थी।

एक सप्ताह में शुरू होगी

चार्जिंग व्यवस्था पूरी कर दी गई है और सेवा एक सप्ताह में शुरू होगी।
डॉ. डी.एस. शिवप्रकाश, अधीक्षक, वेन्लॉक अस्पताल

आवश्यकता पर और बग्गी उपलब्ध कराएंगे

अभी एक बग्गी आई है, परन्तु जरूरत और उपयोगिता देखते हुए भविष्य में और “बग्गी एम्बुलेंस” खरीदकर उपलब्ध करने का फैसला लिया गया है।
आइवन डी’सोजा, विधान परिषद सदस्य

बग्गी की खासियतें

-एक स्टील स्ट्रेचर, चालक और 2 लोगों के बैठने की जगह।
-400 से 500 किलो भार क्षमता।
-लिथियम आयन बैटरी से चलने वाली यह इलेक्ट्रिक बग्गी एक बार चार्ज करने पर 45 से 50 किमी चल सकती है।
-अधिकतम गति लगभग 25 किमी प्रति घंटा।
-कीमत लगभग 5.73 लाख रुपए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *