जन्मदिन समारोह
बेलगावी. पुलिस ने रायबाग तालुक के कुडची में शनिवार को आयोजित जन्मदिन समारोह के दौरान हवा में गोली चलाने के आरोप में कुडची ग्राम पंचायत सदस्य बाबाजान कालेमुंडासे (48) को गिरफ्तार किया है।
कुडची पीएसआई शिवराज धरीगोंडा ने कहा कि बाबाजान ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर हाथ में बंदूक लेकर हवा में गोली चलाकर जश्न मनाया था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। इसके आधार पर हमने उन्हें गिरफ्तार किया है।