शिवमोग्गा. तालुक के गाजनूर अग्रहार के पास बुधवार तडक़े तीर्थहल्ली-शिवमोग्गा सडक़ पर एक खराब खड़ी ट्रक से पीछे से निजी बस टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बस मेंगलुरु से रात में रवाना हुई थी और इसका गंतव्य चल्लकेरे, चित्रदुर्ग जिला था।
मृतकों की पहचान होसनगर निवासी बस कंडक्टर अण्णप्पा (38) और चित्रदुर्ग जिला चल्लकेरे निवासी यात्री हर्षित (25) के तौर पर की गई है। अण्णप्पा हाल ही में नौकरी पर लगा था।
तीन घायलों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में घायल हुए 13 अन्य को शिवमोग्गा के मेग्गान अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान उमेश (50), प्रसाद (40), विष्णु (21), मंजुनाथ (45), सुजाता (40), आनंद नायक (50), नीलांबिका (45), प्रसाद (43), बिंदु (20), शशांक (20), लक्ष्मी (35), श्रीरामुलु (42) और कार्तिक (32) के तौर पर की गई है।
सडक़ किनारे खराब होकर खड़ी ट्रक को बस ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
तुंगा नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। हादसे के कारण शिवमोग्गा-तीर्थहल्ली रोड पर कई घंटों तक यातायात ठप रहा।