सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा
हुब्बल्ली. सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मुडा साइट वापस सौंपकर और अधिक परेशानी पैदा कर ली है।
हुब्बल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम सिद्धरामय्या की पत्नी की ओर से मुडा साइट को लौटाने के मुद्दे पर बोम्मई ने कहा कि उन्हें यह काम पहले ही करना चाहिए था। पहले ही इसकी जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई होती तो यह खत्म हो गया होता। सिद्धरामय्या की ईमानदारी पर कोई सवाल खड़ा नहीं होता था परन्तु तब उन्होंने अपना बचाव किया। राज्यपाल ने अभियोजन चलाने की इजाजत दे दी, मुकदमा दर्ज हुआ और जांच चल रही है। अब इसे वापस करने से कई सवाल खड़े हो गए हैं और उन्होंने साइट को वापस करके इसे और अधिक जटिल बना दिया है।
उन्होंने कहा कि एफआईआर के बाद जांच होनी ही चाहिए। एक तरफ लोकायुक्त जांच चल रही है। दूसरी ओर ईडी एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इससे पहले कांग्रेस नेता कह रहे थे कि कोई गलती नहीं हुई है। अब साइट वापस कर गलती को स्वीकार करने जैसा है।
याद कीजिए पहले जब येडियूरप्पा के साइट लौटाने पर इन्हीं सिद्धरामय्या ने क्या कहा था, तब येडियूरप्पा ने साइट लौटाकर गलती मानी है कहा था। अब यही बात सिद्धरामय्या पर भी लागू होती है। उन्होंने साइट लौटाने के साथ स्वीकार किया कि साइट अवैध थी और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि साइट बांटना अवैध था।
