पार्टी आलाकमान की कठपुतली नहीं बन सकतालोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली

जिला प्रभारी मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा
बेलगावी. लोक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के बाद पार्टी में सब कुछ शांत है। मैं हाईकमान के आदेश के आगे नहीं नाच सकता। अब मेरा एकमात्र लक्ष्य पार्टी संगठन है।
वे अथनी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे सामने पद परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं है। मैं अपने वरिष्ठों के निर्णय के अनुसार काम करूंगा।  मेरा अगला लक्ष्य 2028 में कांग्रेस सरकार को फिर से सत्ता में लाना है।

..मुख्यमंत्री बनने में अभी समय है
जारकीहोली ने कहा कि प्रशंसकों द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए पूजा करना कोई नई बात नहीं है। पूजा-अर्चना उनका प्रारम्भ से ही जुनून रहा है। मुख्यमंत्री बनने में अभी समय है, लेकिन हमें संयम के साथ इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित बसवेश्वर लिफ्ट सिंचाई परियोजना, जिस पर कई वर्षों से काम चल रहा है, जल्द ही पूरी हो जाएगी। अनुदान का 80 प्रतिशत हिस्सा पहले ही दिया जा चुका है। हम शेष धनराशि उपलब्ध कराकर परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए पहले ही 200 करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आरोप लगाए गए हैं कि अथनी में अवैध पत्थर खनन चल रहा है। मैं जिलाधिकारी और स्थानीय तहसीलदार को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दूंगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती और उचित तरीके से निपटा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *