मोदी कहने पर गाल पर तमाचा मारने का दिया था विवादित बयान
कोप्पल. एक कार्यक्रम में भडक़ाऊ बयान देने वाले मंत्री शिवराज तंगडगी के खिलाफ कोप्पल जिला कारटगी शहर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
अनुसूचित जाति कल्याण अधिकारी ग्याननगौड़ा ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए तगंडगी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एक कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री शिवराज तंगडगी ने भडक़ाऊ बयान देते हुए कहा था कि मोदी कहने पर गाल पर तमाचा मारें।
भाजपा ने किया प्रदर्शन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज तंगडगी के बयान के विरोध में उनके आवास का घेराव करने की कोशिश की इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कोप्पल जिले के कारटगी कस्बे में तंगडगी के आवास के पास सडक़ पर बैठे कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मंत्री के घर का घेराव करने की कोशिश की इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका।
