यात्रियों की बढ़ी परेशानी
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ के बीच चलने वाली बीआरटीएस ‘चिगरी’ बसों की अव्यवस्था लगातार बनी हुई है और हालात और बिगड़ रहे हैं। बीच रास्ते में बसें खराब होकर रुक जाती हैं और दुर्घटना की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुल मिलाकर यात्री तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
यात्रियों ने शिकायत की कि पहले बस में चढ़ते ही एयर-कंडीशन की हवा मिलती थी और अगले स्टॉप की घोषणा भी लाउडस्पीकर पर होती थी। अब न तो एसी की हवा आती है और न ही अगले स्टॉप की जानकारी मिलती है, जिससे अक्सर भ्रम और चिंता की स्थिति बन जाती है।
बिना टिकट चढऩा संभव नहीं
हुब्बल्ली निवासी श्रीलता ने कहा कि बस स्टॉप पर भी अव्यवस्था है। कई बार पैसे देकर खरीदा टिकट स्कैन नहीं होता। छोटे गेट से प्रवेश में दिक्कत आती है। दोनों ओर टिकट काउंटर होने के बावजूद अक्सर टिकट देने वाला कर्मचारी मौजूद नहीं रहता। बस सामने से निकल जाती है परन्तु उसे रोकना या बिना टिकट चढऩा संभव नहीं होता।
टिकट लेने के लिए लगी रहती है भीड़
एक और यात्री शिक्षक फारूक मूलिमनी ने कहा कि हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीआरटीएस बस स्टॉप का माहौल और बिगड़ गया है। टिकट लेने के लिए भीड़ लगी रहती है, सडक़ों की हालत खराब है और गड्ढों में पानी भर जाने से यात्रियों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
जल्द समाधान किया जाएगा
सडक़ परिवहन निगम के एक अधिकारी ने कहाकि बसों के उचित रखरखाव को प्राथमिकता दी जा रही है। जल्द ही बसों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
