रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट मामला
होसपेट (विजयनगर). मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि बेंगलूरु में बम विस्फोट मामले की जांच फिलहाल सीसीबी पुलिस कर रही है। जांच एनआईए को सौंपने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
शहर के समीप कमलापुर में रविवार सुबह रा’य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि मामले के संबंध में शनिवार तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। अब क्या हुआ है इस बारे में अभी तक पुलिस से नहीं पूछा है, पुलिस से जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसौधा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामले की अभी भी जांच की जा रही है। एफएसएल रिपोर्ट अभी सरकार तक नहीं पहुंची है। रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।
सिद्धरामय्या ने कहा कि पल्स पोलियो हर साल आयोजित किया जाता है। इस बार रा’य स्तरीय पोलियो अभियान की शुरुआत होसपेट के कमलापुर में की गई है। सभी को प्रत्येक पांच वर्ष तक के ब‘चे को पोलियो की खुराक पिलानी चाहिए।
