विभिन्न आकार की पतंगों ने किया लोगों को आकर्षित
अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव
हुब्बल्ली. पक्षियों से तेज रफ्तार से ऊंची उड़ान भरने वाली पतंगें, ऊंची उड़ान भरने की होड़ करते पतंग उड़ाने वाले, ऊंची उड़ान भरने पर इक_ा हुए सैकड़ों लोगों का आश्चर्य चकित होना…..
ये सारे नजारे हुब्बल्ली में हुए इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल (अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव) में देखने को मिले।
रंग-बिरंगी और आकर्षक डिजाइन वाली पतंगों को उड़ता देख भीड़ बहुत खुश हुई। उन्होंने त्योहार के पलों को अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद कर जश्न मनाया।
पतंग महोत्सव में प्रदेश के अलावा देश-विदेश से कुल 45 पतंग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था। इंग्लैंड, इंडोनेशिया, स्लोवेनिया, नीदरलैंड, ग्रीस, हॉलैंड देश के नौ जने और देश के नागपुर, सूरत, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, पुणे, वडोदरा से 21 तथा दोड्डबल्लापुर से 7, बेंगलूरु से 4, बेलगावी से 4 लोगों ने भाग लेकर अपनी पसंदीदा पतंगें उड़ाईं।
आसमान में ऑक्टोपस, लिफ्टर्स, रिंग, डेल्टा, ट्रेन, आई लव इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मारियो, टाइगर, फिश, गरुड़, स्पाइडरमैन, सैनिक, स्ट्रॉबेरी, कांतारा फिल्म की पंजुर्ली समेत विभिन्न तस्वीरों की पतंगें उड़ीं।
पतंग उत्सव का मुख्य आकर्षण रहे पंजाब के वरुण छेड्डा की ओर से उड़ाई गई जयश्री राम, अयोध्या राम मंदिर और राम की तस्वीर वाली पतंगें रहीं। वरुण ने 120 मीटर की ऊंचाई तक पतंग उड़ाकर ध्यान खींचा।
बेलगावी की कीर्ति सुरंजन ने कहा कि फिल्म कांतारा की पंजुर्ली, अंग दान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए पतंग उड़ा रही हूं। बहुत से लोग अंग विफलता से मर रहे हैं। वे हृदय, किडनी और अन्य अंगों को दान करने के मुद्दे पर प्रकाश डाल रही हैं।
दक्षिणी यूरोप के ग्रीस के कोस्ता ने सांप, शार्क, कला, करतब डिजाइन वाली पतंगें उड़ाकर ध्यान आकर्षित किया।
पंजाब के वरुण चड्डा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश की रक्षा के लिए युवा भारतीय सेना में शामिल होने, बाघों को बचाने का संदेश देने वाली पतंगें उड़ाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा हूं।
नीदरलैंड्स की सिस्का ने कहा कि नीदरलैंड्स की पारंपरिक फिश जोकर समेत 20 तरह की पतंगें उड़ाई जाएंगी। हुब्बल्ली में दूसरी बार आयोजित पतंग उत्सव में भाग लेकर बहुत अ‘छा लगा।
