हिरेसिंगनगुत्ती ग्राम पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा

इलकल (बागलकोट). पास के हिरेसिंगनगुत्ती ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शिला मल्लप्पा आवारी निर्विरोध निर्वाचित हुई।

पीडीओ संगण्णा ने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शिला मल्लप्पा आवारी के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी सोमलिंगप्पा अंटरदानी के नेतृत्व में हुए अध्यक्ष पद के चुनाम में केवल शिला मल्लप्पा आवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके चलते शिला आवारी निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुनी गई।

गौरतलब है कि पहले एसआर नवलीहिरेमठ फाउंडेशन समर्थित शरणम्मा मूलीमनी अध्यक्ष थीं परन्तु ग्राम पंचायत के तेरह सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव पारित करने से शरणम्मा मूलीमनी को अध्यक्ष पद छोडऩा पड़ा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिला आवारी का विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने अभिनंदन किया और विकास कार्य को महत्व देने की सलाह दी। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगा कर फटाके फोडे और जीत का जश्न मनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *