केपीसीसी प्रवक्ता वसंत लदवा ने कहा
हुब्बल्ली. केपीसीसी प्रवक्ता वसंत लदवा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस सरकार ने जाति जनगणना करवाई, भाजपा ने नहीं। देश की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 में हुई थी।
इस पर एक बयान जारी कर लदवा ने कहा कि जाति जनगणना की शुरुआत 29 जून 2011 को त्रिपुरा जिले के हजेमुरा ब्लॉक के संखोला गांव से हुई थी। यह भारत की पहली कागज रहित जाति जनगणना थी, जो देश के 640 जिलों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके की गई थी। कांग्रेस सरकार की इस बड़ी उपलब्धि को छिपाने के लिए भाजपा इतिहास के पन्नों को देखे बिना सच्चाई से कोसों दूर बयान दे रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान और कानूनों के माध्यम से पिछड़े वर्गों को सामाजिक न्याय, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में सुधार लाने और असमानता को खत्म करने के लिए आरक्षण और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य में आयोगों की स्थापना करने में भी कांग्रेस सबसे आगे है।
