किसी एक नेता की वजह से नहीं बनी कांग्रेस सरकारलोकनिर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली।

सत्ता में आने में सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं का योगदान

सीएम पद की चर्चाओं के बीच मंत्री जारकीहोली का बड़ा बयान

बेलगावी. राज्य की राजनीति में मुख्यमंत्री बदलने और मंत्रिमंडल पुनर्गठन की चर्चाओं के बीच लोकनिर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस सरकार किसी एक नेता की वजह से नहीं बनी, बल्कि सैकड़ों नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जारकीहोली ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सामूहिक प्रयासों से संभव हुई। अगर कोई कहे कि सरकार सिर्फ एक ही नेता ने बनाई, इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे।

इसी बीच मुख्यमंत्री पद की दौड़ में गृहमंत्री जी. परमेेश्वर की एंट्री ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। परमेेश्वर ने स्वयं कहा था कि वे भी सीएम पद के दावेदार हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जारकीहोली ने उन्हें “पूरी तरह योग्य” नेता बताया और कहा कि 2013 में सरकार बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है।

जारकीहोली ने कहा कि कांग्रेस को सबसे अधिक समर्थन एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से मिलता है। मुख्यमंत्री बदले या नहीं— यह फैसला हाईकमान का होता है, लेकिन सरकार बनने में कई लोगों का योगदान रहा है, इसे कोई नहीं भूलना चाहिए।

सत्ता समीकरण की चर्चाओं के बीच यह बयान कांग्रेस के भीतर राजनीतिक गर्मी को और तेज कर गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *