हुब्बल्ली. कांग्रेस नेता रजत उल्लागड्डीमठ और डीसीसी अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन हल्लूर ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में हुब्बल्ली शहर के गोकुल रोड स्थित मारुति नगर के निवासियों के साथ बैठक कर निवासियों की शिकायतें सुनीं।
शहर के कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए सैकड़ों निवासी ने अपने स्लम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने मुख्य रूप से 171 घरों को स्वामित्व पत्र (पट्टा) देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर रजत उल्लागड्डीमठ ने कहा कि निवासियों की यह समस्या पिछले 50 वर्षों से है और इस मामले को तुरंत जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड के ध्यान में लाकर ईमानदारी से पट्टा देने के जरिए समस्या का समाधान किया जाएगा।
डीसीसी अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन हल्लूर ने कहा कि मारुति नगर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में आता है, पिछले 30 साल से यहां भाजपा विधायक ही राज कर रहे हैं, इसलिए ये काम ठंडे बस्ते में पड़ा है। अगर कांग्रेस के विधायक होते तो अब तक पट्टा वितरित करने का कार्य पूरा हो चुका होता। अब भाजपा के पूर्व विधायक जगदीश शेट्टर भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अब हमारी सरकार है और हम यहां के लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मारुति नगर निवासी एवं प्रमुख सन्नप्पा म्यागेडी, शिवानंद वलीकार, जगदीश हुलकल, राजशेखर कागिनवर, ऑटो यूनियन के राज्य अध्यक्ष शेखरय्या मठपति, गिरीश मुगबस्त समेत कई अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *