शिवमोग्गा-भद्रावती शहरी विकास प्राधिकरण आयुक्त ने की घोषणा
शिवमोग्गा. शिवमोग्गा-भद्रावती शहरी विकास प्राधिकरण के आयुक्त विश्वनाथ पी. मुदजी ने घोषणा की है कि नगर क्षेत्र में 25 ऑटो रिक्शा शेल्टर (ऑटो रिक्शा स्टैंड) बनाए जाएंगे।
शहर में विभिन्न जगहों पर प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे उद्यान विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुदजी ने कहा कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही नगर की सीमाओं पर स्वागत द्वार निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से कई पार्कों का विकास कार्य प्रगति पर है, जिसे गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की ओर से मल्लिगेनहल्ली के अटल बिहारी वाजपेयी कॉलोनी में रिंग रोड का विकास करने का निर्णय लिया गया है। मास्टर प्लान की तैयारी जारी है। शिवमोग्गा और भद्रावती के लिए योजनाबद्ध विकास की दिशा में पहल की गई है।
आयुक्त ने कहा कि सोमिनकोप्पा क्षेत्र में प्रेस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में पार्क विकास के लिए वॉकिंग पाथ, बच्चों के झूले, व्यायाम उपकरण और हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की गई है, जिस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर प्राधिकरण के सहायक कार्यकारी अभियंता (एईई) जी.आर. बसवराजप्पा, सहायक अभियंता (एई) वीरगंगाधर स्वामी एस.एम. सहित अन्य उपस्थित थे।
