हुब्बल्ली. शहर के एक दंपति को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर व्हाट्सऐप कॉल करने वाले ठगों ने, अवैध धन लेन-देन के आरोप में डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 5 लाख रुपए की ठगी की है।
पीड़ित दंपति की पहचान पुरानी हुब्बल्ली के विवेकानंद और शिक्षिका कविता के तौर पर की गई है।
विवेकानंद को कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने का अधिकारी बताया और कहा कि आपके नाम पर अवैध पैसे ट्रांसफर का मामला सामने आया है। उसने नकली दस्तावेज दिखाकर डराया और कहा कि यदि मांगी गई राशि नहीं भेजी गई तो डिजिटल अरेस्ट किया जाएगा। डर के मारे विवेकानंद ने 5 रुपए लाख ट्रांसफर कर दिए। इस संबंध में हुब्बल्ली साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज किया गया है।
25 लाख रुपए की ठगी, केकेआर विज्ञापन कंपनी के नाम पर फंसाया
धारवाड़ के प्रशांत से केकेआर एडवर्टाइजिंग कंपनी में निवेश करने पर अधिक मुनाफा मिलने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 25 लाख रुपए की ठगी की है।
प्रशांत ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और उसमें दिए गए व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजा। इसके बाद उस नंबर को एक केकेआर ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें निवेश संबंधी जानकारी दी गई। निवेश करने के लिए प्रेरित कर उनसे 25 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। मामला हुब्बल्ली साइबर क्राइम थाना में दर्ज किया गया है।