शिवमोग्गा. जिले के तीर्थहल्ली तालुक के बिलुवे गांव के कणबूर के पास हल्यापुर इलाके में 3 अगस्त को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक दंपति ने जंगल में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने वाले दंपति की पहचान गुंडनायक (67) और लक्ष्मम्मा (57) के तौर पर की गई है। सब-इंस्पेक्टर कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में मालूर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
कर्ज का बोझ
बताया गया है कि दंपति नया मकान बना रहे थे और इसके लिए उन्होंने भारी कर्ज लिया था। कर्ज के बोझ से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी आनी बाकी है।