दिल के दौरे का कारण नहीं कोविडकलबुर्गी में बुधवार को कर्नाटक वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन कलबुर्गी जिला इकाई और जयदेव कार्डियोलॉजी एवं रिसर्च हॉस्पिटल की ओर से पत्रकारों के लिए आयोजित हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए राज्य के चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता एवं आजीविका मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल।

अनावश्यक भय की आवश्यकता नहीं

-मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल

कलबुर्गी. राज्य के चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता एवं आजीविका मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने कहा कि हाल ही में युवाओं में दिल के दौरे की घटनाओं के कारण लोगों में भय का माहौल है। दरअसल, इस बारे में अनावश्यक रूप से चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। दिल के दौरे का कारण कोविड का टीका नहीं है।

वे बुधवार को कलबुर्गी में कर्नाटक वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन कलबुर्गी जिला इकाई और जयदेव कार्डियोलॉजी एवं रिसर्च हॉस्पिटल की ओर से पत्रकारों के लिए आयोजित हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि आईसीएमआर सहित कई संस्थानों ने अध्ययन किए हैं परन्तु कहीं भी कोविड के टीके के कारण दिल के दौरे का कोई प्रमाण नहीं मिला है। सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल के दौरे से होने वाली मौतों की सूचना जन स्वास्थ्य संगठन को एक अधिसूचित बीमारी के रूप में देनी चाहिए। अगर मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है, तो मौत का सही कारण जानने के लिए अगले दिन पोस्टमार्टम किया जाएगा। हासन में दिल का दौरा पडऩे के मामले ज्यादा हैं, इसलिए विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के बाद सरकार कार्रवाई करेगी।

पाटिल ने कहा कि समाज के स्वास्थ्य के लिए 24 घंटे काम करने वाले पत्रकारों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए कलबुर्गी में जयदेव अस्पताल की ओर से आयोजित एक नि:शुल्क हृदय शिविर में ईसीजी, 2डी इको, टीएमटी की चरणबद्ध जांच किया जाएगा।

मंत्री ने पत्रकारों से इसका लाभ उठाने की अपील की। कलबुर्गी में 200 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल, इंदिरा गांधी बाल चिकित्सालय, निम्हान्स शाखा, मधुमेह रोग संस्थान के भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में आंखों के इलाज के लिए मिंटो अस्पताल की एक शाखा खोलने की भी योजना है।

उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको पौष्टिक भोजन कम मात्रा में खाना चाहिए। आपको मादक पदार्थों का और पिज्जा, बर्गर, तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। रोजाना व्यायाम, योग और ध्यान करना चाहिए।

कलबुर्गी जयदेव कार्डियोलॉजी अस्पताल के प्रमुख डॉ. वीरेश पाटिल ने कहा कि लोगों को हृदय रोग को लेकर बेवजह चिंता नहीं करनी चाहिए। हर सीने का दर्द दिल का दौरा नहीं होता। हृदय के स्वास्थ्य का ध्यान रखना ही काफी है। कलबुर्गी स्थित जयदेव हॉस्पिटल में हर शनिवार और रविवार को पत्रकारों की चरणबद्ध जांच की जाएगी।
कार्यकारी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष बाबूराव याड्रामी ने प्रास्ताविक भाषण दिया।

कार्यक्रम में पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष रामकृष्ण बडशेषि, सचिव अरुण कदम सहित पत्रकार संघ के कई पदाधिकारी और पत्रकार उपस्थित थे। महासचिव संगमनाथ रेवतागांव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *