पेड़ से टकराया क्रूजर वाहन, तीन लोगों की मौत, 13 घायलपेड़ से टकराया क्रूजर वाहन

हुब्बल्ली. धारवाड़ तालुक के क्यारकोप्पा गांव के पास क्रूजर वाहन के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे अंतिम संस्कार के लिए कलकेरी गांव जा रहे थे। यह दुर्घटना शाम करीब सात बजे घटी है।

मृतकों की पहचान शांतव्वा कल्लप्पा नीरलकट्टी (75), मंजुला बसवणेप्पा बम्मिगट्टी (54) और रवि शेट्टेप्पा मडिवालर (47) के तौर पर की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल शांतव्वा की शनिवार रात को ही किम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। मंजुला और रवि ने रविवार सबह दम तोड़ा।

धारवाड़ ग्रामीण थाना पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग होसयल्लापुर के कोलिकेरी निवासी थे। घायलों में अनसूया, कृष्णा, निरंजन, सरोजा, महादेवप्पा, वीरन्ना, शिवानंद, रवि, शोभा, जयश्री और मंजन्ना शामिल हैं। सभी को किम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।

धारवाड़ ग्रामीण थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *