रायचूर. नारायणपुर जलाशय से कृष्णा नदी में पानी का बहाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। 23 अगस्त दोपहर 12 बजे तक बहाव 2.61 लाख क्यूसेक से घटकर 2.10 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त नितीश के. ने बताया कि जलाशय में आने वाले पानी के प्रवाह के आधार पर नदी में बहाव बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। उन्होंने निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
फिलहाल कृष्णा जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा की तीव्रता कम हो गई है। वहीं, आलमट्टी जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण नारायणपुर बांध में पानी का बहाव घटने की संभावना जताई गई है। अनुमानित बहाव करीब 2.10 लाख क्यूसेक रहेगा।