गदग. प्रसव पीड़ा बढऩे के कारण एक गर्भवती महिला ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया। यह घटना 6 अगस्त बुधवार देर रात को घटी है।
तालुक के बलगानूर गांव की निवासी चन्नव्वा प्रसव पीड़ा से परेशान थी। बुधवार देर रात 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया। रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसके कारण एंबुलेंस कर्मचारियों ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।
बच्ची को जन्म देने वाली मां चन्नव्वा फिलहाल सुरक्षित है। मां और नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
लोगों ने 108 एंबुलेंस के कर्मचारी बसवराज कंबली और जीवप्पा की सराहना की है।
