बेलगावी. शहर के हिंडलगा केंद्रीय कारागार में लगाए गए जैमर की सीमा कम कर आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को हो रही समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने जेल के सामने सडक़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जेल में लगे जैमर के कारण हमारे मोबाइल फोन को नेटवर्क कवरेज नहीं मिल रहा है। इससे संचार संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं परन्तु जेल अधिकारी हमारी परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि बेलगावी से बाची तक जाने वाली मुख्य सडक़ के ठीक बगल में ही जेल है। मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए वहां जैमर लगाया गया है परन्तु इसका जेल के आसपास की बस्तियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भवन, स्कूल और बैंक में भी ऑनलाइन काम बाधित हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जेल में पहले भी जैमर लगाए गए थे परन्तु इससे जेल के आसपास रहने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। अब जैमर की सीमा बढ़ाने से समस्या हुई है। यदि जेल में सेल फोन के उपयोग को प्रतिबंधित किया जाना है, तो जेल के अंदर सेल फोन लाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इसके बजाय, शहर के मध्य में स्थित जेल में उच्च-सीमा वाला जैमर नहीं लगाना चाहिए।
जेल अधिकारियों और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की परन्तु वे अपनी जिद पर अड़े रहे और प्रदर्शन जारी रखा। अधिकारियों की ओर से समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन वापस लिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी हित्तलमनी, उपाध्यक्ष चेतना आगसगेकर, सदस्य डी.बी. पाटिल, रामचंद्र कुद्रेमरिकर, रामचंद्र मंडोलकर, परशुराम कुगचिकर, यल्लप्पा काकतकर, नेता रविकुमार कोकितकर व अन्य उपस्थित थे।
हम तकनीकी विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे
हिंडलगा केन्द्रीय कारागार के मुख्य अधीक्षक कृष्णमूर्ति ने पत्रकारों से कहा कि पहले जेल में 2जी नेटवर्क था। अब जबकि 4जी और 5जी नेटवर्क होने से लोगों को जैमर से समस्या हो सकती है। हम तकनीकी विशेषज्ञों के साथ इस पर चर्चा कर समस्या का समाधान करेंगे। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इस पर कार्रवाई की जाएगी।