ईंधन आपूर्ति टैंकर यातायात बंद कर किया प्रदर्शनधारवाड़ के रायपुर में खंड़े ईंधन आपूर्ति टैंकर।

हुब्बल्ली-धारवाड़ में पेट्रोल और डीजल आपूर्ति टैंकरों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ में पेट्रोल और डीजल आपूर्ति टैंकरों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर आईओसीएल और एचपीसीएल ट्रांसपोर्टर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन और नॉर्थ कर्नाटक टैंकर ड्राइवर्स एंड हेल्पर्स एसोसिएशन ने शनिवार को टैंकर को बंद कर प्रदर्शन किया।
संगठन के नेता मूर्ति ममदापुर ने कहा कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे और शाम 4 से रात 9 बजे के बीच टैंकरों के हुब्बल्ली-धारवाड़ में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाना चाहिए। शनिवार को टैंकरों में ईंधन नहीं भरा है। डिपो और स्टेशनों पर ईंधन का स्टॉक मौजूद होने से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं हुई है। मांग पूरी होने तक हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
प्रतिदिन धारवाड़ के रायपुर में टैंकरों में ईंधन भर हुब्बल्ली, धारवाड़, हावेरी, गदग, कोप्पल, होसपेट, बल्लारी, रायचूर, बेलगावी, विजयपुर, कारवार, बागलकोट, शिवमोग्गा और दावणगेरे के लिए भेजा जाता है।

ईंधन की कोई कमी नहीं
हमारे परिवहन डिपो में ईंधन का भंडार है। बसों के लिए ईंधन की कोई कमी नहीं है। एहतियात के तौर पर हासन से ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
प्रियांगा एम., प्रबंध निदेशक, उत्तर-पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *