विधायक अभय पाटिल ने दी जानकारी
बेलगावी. विधायक अभय पाटिल ने कहा कि मुगलों के शासन के दौरान, हिंदू समुदाय की लड़कियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं थी। अब कांग्रेस सरकार में वही हालात पेश आए हैं। हमने नेहा की हत्या की निंदा करने के लिए 22 अप्रेल सोमवार को शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
शहर में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को कहना चाहिए था कि इस घटना की खुलकर जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी परन्तु निजी कारणों से हत्या हुई है कहकर बयान देने के जरिए अपनी ज़िम्मेदारी से बचना गलत है। इस घटना की कांग्रेस के नेताओं की ओर से निंदा नहीं करना ठीक नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता एम.बी. जिरली ने कहा कि हुब्बल्ली में हुई छात्रा की हत्या से राज्य के सभी अभिभावक चिंतित हैं। वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर घबराए हुए हैं। इस घटना की खुली जांच कराकर आरोपी को फांसी की सजा देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। विधानसभा में ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। बेंगलूरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डीके सुरेश की प्रचार रैली में भी “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा सुना गया। ऐसी घटना भविष्य में नहीं होनी चाहिए। हुब्बल्ली की यह अकेली घटना नहीं है, जब भी राज्य में असामाजिक ताकतें हावी हुई हैं, हमने उसका विरोध किया है। पार्टी के सभी नेताओं ने दबाव बनाकर आरोपियों को सजा दिलवाई है।
संवाददाता सम्मेलन में सांसद मंगला अंगड़ी, महापौर सविता कांबले, भाजपा राज्य इकाई के उपाध्यक्ष अनिल बेनके, ग्रामीण जिला इकाई के अध्यक्ष सुभाष पाटिल, महानगर इकाई की अध्यक्ष गीता सुतार, संजय पाटिल सहित अन्य उपस्थित थे।
