सिरसी/कारवार. बंगाल की खाड़ी में वायुदाब में कमी आने के कारण उत्तर कन्नड़ जिले में 7 सितंबर तक तेज वर्षा होने का अनुमान जताया गया है।
मंगलवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद अगले चार दिन यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और मलेनाडु भागों में छिटपुट मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।