शिवमोग्गा में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केपीसीसी प्रवक्ता आयनूर मंजुनाथ।

 

केपीसीसी प्रवक्ता आयनूर मंजुनाथ ने की आलोचना
शिवमोग्गा. केपीसीसी प्रवक्ता आयनूर मंजुनाथ ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा का अपमान करने के बावजूद भाजपा की ओर से किसी ने भी उनके खिलाफ नहीं बोला। उनके बच्चों ने अपने पिता का अपमान करने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं कहा।
शहर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंजुनाथ ने कहा कि भाजपा में बगावत करने वाले ईश्वरप्पा ने गलत मतलब निकलने के तौर पर कहा है कि येडियूरप्पा का सीना चीर कर देखे तो एक तरफ बच्चे होंगे और दूसरी तरफ शोभा करंदलाजे होंगी। इस प्रकार की बयानबाजी करने के बाद भी किसी ने इसके बारे में नहीं पूछा। एक तरह से येडियूरप्पा के चरित्र को बदनाम करने वाले बयान देने पर भी वे चुप हैं।
उन्होंने कहा कि यदि यह मैं होता, निश्चित रूप से येडियूरप्पा के बचाव के लिए जाता था परन्तु उनके बच्चे बदनाम करने के बाद भी शांत हैं। उन्हें अपने पिता की विरासत चाहिए, उन्हें उनकी संपत्ति चाहिए और अपमान होने पर पलटकर बोलने की क्षमता वे खो चुके हैं। देवी की पूजा हमारा लक्ष्य और नारी हमारी शक्ति है, कहने वाले भाजपाई शोभा करंदलाजे का अपमान करने के बाद भी चुप हैं। यह केवल राजनीतिक प्रभाव के तौर पर नजर आया है।
मंजुनाथ ने कहा कि येडियूरप्पा अब राजनीतिक अनाथ हैं। भाजपा के वरिष्ठ उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक प्रकार से उनकी स्थिति महाभारत की कहानी में भीष्म के बाणों की शय्या पर असहाय पड़े होने जैसी है। अब उनकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है। यह उनके लिए एक चेतावनी होनी चाहिए। मैं उनका प्रिय शिष्य होने के नाते बोल रहा हूं। अब भाजपा में ईश्वरप्पा की जुबान पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *