बीदर. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पिछड़े वर्गों के उत्थान के अग्रदूत डी. देवराज अर्स की 110वीं जयंती बुधवार को कल्याण कर्नाटक के बीदर, कलबुर्गी, रायचूर और बल्लारी में बड़े ही उत्साह और महत्व के साथ मनाई गई। यह आयोजन जिला प्रशासन, जिला पंचायत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा डी. देवराज अर्स पिछड़ा वर्ग विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातकोत्तर, डिग्री तथा पीयूसी परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले एवं भाषण, निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही, अर्स के भावचित्र की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न कला दलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को जीवंत बना दिया।
बीदर
जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा ने उद्घाटन भाषण में कहा कि देवराज अर्स युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके कार्यकाल में लागू “खेती करने वाला ही भूमि का स्वामित्व” कृषि भूमि स्वामित्व ने लाखों गरीब परिवारों को जीवन का सहारा दिया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद गौस, अतिरिक्त जिलाधिकारी शिवानंद कराले, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संगीता बिरादार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अप्पुगेरे सोमशेखर ने विशेष व्याख्यान दिया।
कलबुर्गी
अतिरिक्त जिलाधिकारी रायप्पा हुणसगी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि देवराज अर्स ने पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए।
जिला पंचायत सीईओ भंवर सिंह मीणा ने अर्स के कार्यों को गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा से जोडऩे वाला बताया।
समारोह में गारंटी योजना समिति की जिला अध्यक्ष चंद्रिका परमेश्वर, निगम प्रबंधक जगदेवप्पा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बी.एम. रावुर ने विशेष व्याख्यान दिया जबकि स्वागत भाषण उप निदेशक वाई. सोमशेखर ने दिया।
रायचूर
समारोह का उद्घाटन अतिरिक्त जिलाधिकारी शिवानंद ने किया। आदिकवि महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्राध्यापक डॉ. के. वेंकटेश ने विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और पिछड़ा वर्ग समुदाय के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बल्लारी
लिडकर अध्यक्ष मुंडरगी नागराज ने जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि भूमि स्वामित्व और आरक्षण सुविधाओं की व्यवस्था कर पिछड़े वर्गों को पहचान दिलाने वाले अर्स सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे।
समारोह में महापौर मुलंगी नंदीश, गारंटी योजना प्राधिकरण अध्यक्ष केई चिदानंदप्पा, जिलाधिकारी प्रशांतकुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ मोहम्मद हारिस सुमेर, नगर निगम सभा नेता पी. गादेप्पा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। हम्पी कन्नड़ विश्वविद्यालय के डॉ. वेंकटगिरी दलवाई ने विशेष व्याख्यान दिया।
राज्य के लघु सिंचाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन.एस. बोसराजू ने अपने संदेश में कहा कि देवराज अर्स कर्नाटक के महानतम समाज सुधारकों में से एक थे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना भी की।
