टीटीडी की तर्ज पर यल्लम्मनगुड्डा का विकासबेलगावी जिले के पर्यटक आकर्षणों पर पर्यटन विभाग की ओर से प्रकाशित सूचना पुस्तिका का विमोचन करते पर्यटन मंत्री एच.के. पाटिल।

पर्यटन मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा

बेलगावी. पर्यटन मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा कि तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) की तर्ज पर सवदत्ती तालुक में यल्लम्मनगुड्डा के व्यापक विकास के लिए योजना तैयार की जाएगी।

शहर में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में पाटिल ने कहा कि भरत पूनम के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को सवदत्ती तालुक के यल्लम्मनगुड्डा में भव्य मेला आयोजित किया जाएगा और इसमें 10 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। इस बार जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को अधिक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। भीड़ को प्रबंधित करने के अलावा देवी के दर्शन के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी।

पत्रकारों की ओर से स्वच्छता की कमी के कारण यल्लम्मनगुड्डा का विकास बाधित होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में आयोजित रेणुका येल्लम्मा निर्वाचन क्षेत्र पर्यटन विकास बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है। हमने पहाड़ी पर खुले में शौच करने वाले श्रद्धालुओं के मुद्दे को गंभीरता से लिया है। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार शौचालय सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पाटिल ने कहा कि यल्लम्मनगुड्डा में दासोह भवन (लंगर भवन) और मेवु दासोह (चारा) भवन के निर्माण की आधारशिला एक महीने के भीतर रखने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने यल्लम्मनगुड्डा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए का अनुदान मंजूर किया है। प्रसाद योजना के तहत 20 करोड़ रुपए का अनुदान भी प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पर्याप्त अनुदान उपलब्ध कराकर पहाड़ के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने कहा कि यल्लम्मनगुड्डा के व्यापक विकास के उद्देश्य से आवासीय मकान, दासोह भवन और अन्य बुनियादी ढांचे सहित एक मास्टर प्लान लगभग तैयार है। हम इसे बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित कर जनता से सुझाव मांगेंगे। दासोह भवन का निर्माण शुरू होने के बाद व्यवहारिक तौर पर दासोह शुरू करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री पाटिल ने कहा कि अभी नहीं। हम काम पूरा होने के बाद ही दासोह शुरू करेंगे।

गोकाक में रोपवे परियोजना

मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि गोकाक जलप्रपात पर रोपवे परियोजना की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। खानापुर तालुक के भीमगढ़ अभयारण्य में 18 किमी. क्षेत्र को सफारी के लिए मुक्त किया जा रहा है। एक बार वहां सफारी शुरू हो जाए तो भीमगढ़ एक रोमांचक पर्यटन स्थल बन जाएगा जो पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि गांधी भारत कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

इस दौरान मंत्री पाटिल ने बेलगावी जिले के पर्यटक आकर्षणों पर पर्यटन विभाग की ओर से प्रकाशित सूचना पुस्तिका का विमोचन किया।

संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी मोहम्मद रोशन, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेद, रेणुका यल्लम्मा निर्वाचन क्षेत्र विकास बोर्ड की आयुक्त गीता कौलगी, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सौम्या बापट और अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *