विजय गुंट्राल ने कहा
हुब्बल्ली. कर्नाटक जानपद विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं गैर-शिक्षकों की अवैध भर्ती रद्द कर न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार (4 दिसंबर) से शिग्गावी स्थित जानपद विश्वविद्यालय के सामने बेमियादी धरना दिया जाएगा। शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्नाटक राज्य एससी-एसटी सफाई कर्मी एलं सामान्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुंट्राल ने कहा कि सरकार के आदेशों, यूजीसी, विश्वविद्यालय के नियमों तथा सी एण्ड आर नियम 2021 के अनुसार पुनर नियुक्ति का आदेश जारी करने की आंदोलन के जरिए सरकार से मांग की जाएगी। अवैध नियुक्ति को रद्द कर दोषियों के खिलाफ न्यायिक जांच करवाकर पूनर नियुक्ति की अधिसूचना जारी करने के जारिए पीड़ित योग्य अभ्यर्थियों को न्याय उपलब्ध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार को तुरन्त बेलगावी में सोमवार से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में उचित आदेश जारी करना चाहिए। तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। संवाददाता सम्मेलन में कर्नाटक जानपद विश्वविद्यालय सर्वांगीण हितरक्षणा ट्रस्ट के अध्यक्ष बसवराज गोब्बी, रुद्रगौड़ा पुलिस गौडर, बसवराज जेकिनकट्टी, मंजुनाथ हावेरी, गालेप्पा द्वासलकेरी आदि उपस्थित थे।
