शिवमोग्गा. शहर के विनोबा नगर सब्जी मंडी के पास स्थित इंदिरा गांधी बस्ती क्षेत्र में चाचा-ताऊ के बच्चों के बीच का विवाद आखिरकार हत्या तक पहुंच गया।
मृत युवक की पहचान बन्निकेरे गांव निवासी जनार्दन (27 वर्ष) के तौर पर की गई है। आरोपी उसका चाचा का बेटा और उसी गांव का निवासी हनुमंत (26 वर्ष) बताया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक जनार्दन एक होटल में काम करता था। 20 अगस्त की रात होटल के पास 100 फीट रोड पर किसी छोटे से कारण को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह झगड़ा बढक़र हिंसक हो गया और आरोपी ने चाकू से जनार्दन पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल जनार्दन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया परन्तु उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आरोपी ने व्यक्तिगत कारणों से हत्या करने की बात कबूल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जी.के. मिथुन कुमार, पुलिस निरीक्षक डी.के. संतोष कुमार तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में विनोबा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
