आबकारी अधिकारियों ने मारा छापा
मेंगलूरु. शहर में हाल ही में राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएम) की ओर से आयोजित नैट कॉन सेमिनार के दौरान रक्षा विभाग को आपूर्ति की जाने वाली शराब को अवैध रूप से वितरित करने के आरोप में आबकारी अधिकारियों ने मामला दर्ज किया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध रूप से आपूर्ति की गई शराब जब्त की गई है। छापेमारी के दौरान रक्षा विभाग को आपूर्ति की जाने वाली विभिन्न ब्रांडों की 39.89 लीटर शराब, 19.14 लीटर बीयर का पता लगा है। मौके पर जानेमाने ब्रांड की 38 खाली बोतलें मिली हैं।
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नैटकॉन सेमिनार की दावत के लिए सीएल 5 (एक विशिष्ट आयोजन के लिए शराब की आपूर्ति) की अनुमति प्राप्त की गई थी। आबकारी नियमों के मुताबिक ये लाइसेंसधारी दूसरे राज्यों से शराब ला कर इस्तेमाल नहीं कर सकते परन्तु इस कार्यक्रम में सिर्फ रक्षा विभाग को आपूर्ति की जाने वाली शराब बांटी जा रही थी। हमने इसे जब्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि यदि रक्षा विभाग को आपूर्ति की जाने वाली शराब का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है, तो राज्य सरकार के खजाने को कर राजस्व का नुकसान होगा। हमने एनआईपीएम की ओर से आयोजित कार्यक्रम के लिए सीएल5 की अनुमति प्राप्त करने वाले व्यक्ति और शराब वितरित करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।