कलबुर्गी. खेल दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत रविवार सुबह जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया।
यह साइक्लोथॉन मिनी विधान सौध से शुरू होकर—सरदार वल्लभभाई पटेल सर्किल, कोर्ट रोड, एस.बी. मंदिर रोड, लालगेरी क्रॉस, सुपरमार्केट और जगत सर्किल से होता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में समाप्त हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी रायप्पा हुणसगी, खेल विभाग के सहायक निदेशक सोमशेखर वाई., विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
