जिलाधिकारी ने बलवडगी राहत केंद्र का किया दौराबलवडगी राहत केंद्र का किया दौरा कर प्रभावितों की समस्याए सुनतीं जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम।

प्रभावितों की समस्याए सुनीं

राहत कार्यों की समीक्षा, भोजन-आश्रय व स्वास्थ्य सुविधा के निर्देश दिए

कलबुर्गी. जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने शुक्रवार को चित्तापुर तालुक के बलवडगी गांव के राहत केंद्र का दौरा कर बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जाना। नाले के उफान से घरों में पानी घुसने के बाद यहां पीडि़तों को आश्रय, निकासी और पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जिलाधिकारी ने पीडि़तों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को भोजन, आश्रय और कंबल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को महामारी फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के आदेश भी दिए।

इससे पहले जिलाधिकारी ने चित्तापुर में कर्नाटक स्लम उन्मूलन बोर्ड की ओर से निर्मित 1,000 जी+1 प्रकार के मकानों के आवंटन की प्रक्रिया में भाग लिया। बाद में उन्होंने कस्बे में निर्माणाधीन के.पी.एस. स्कूल और उप-विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने तालुक के नागावी गांव का दौरा कर लगातार बारिश से हुई फसलों की क्षति का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार नागय्या मठपति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *