कर्तव्य में लापरवाही
हुब्बल्ली. कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में जिला पंचायत की योजना निदेशिका रेखा डोल्लिनवर को निलंबित किया गया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के अधीन अतिरिक्त सचिव श्रीनिधि ने निलंबन आदेश जारी किया है। जिला पंचायत के उप सचिव मल्लप्पा तोगलबागी को योजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रेखा पर आरोप है कि उन्होंने राजीव गांधी चैतन्य योजना (वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18) के तहत अनुदान प्रस्ताव प्रस्तुत करने में गड़बड़ी की। जिला स्तरीय समिति का गठन किए बिना, समिति की सिफारिश का उल्लेख करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी के हस्ताक्षर प्राप्त कर स्मान आई.टी. सॉल्यूशन्स कंपनी को 3.65 करोड़ रुपए की रकम जारी करने का प्रस्ताव सौंपा था।
इसके अलावा, कंपनी की ओर से प्रस्तुत बिलों को भी उन्होंने संज्ञान में नहीं लाया। धारवाड़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में नियम उल्लंघन स्पष्ट होने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है।
