दोड्डम्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने साधकों को दिया पुरस्कारपर्यावरण प्रेमी डॉ. शंकर लाल गर्ग को ‘श्री दोड्डम्मा देवी अनुग्रह राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान करते अतिथि।

शिवमोग्गा. शहर के केएचबी प्रेस कॉलोनी में दोड्डम्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शरन्नवरात्रि महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था।

मध्यप्रदेश के इंदौर में 22 एकड़ बंजर भूमि को वन्य क्षेत्र में परिवर्तित करने वाले पर्यावरण प्रेमी डॉ. शंकर लाल गर्ग को ‘श्री दोड्डम्मा देवी अनुग्रह राष्ट्रीय पुरस्कार’ और 1 लाख रुपए नगद से सम्मानित किया गया। वहीं, बेंगलूरु की सौंदर्य लहरी उपासक आशा आर. कुमार को ‘ललिता पुरस्कार – 2025’ और 10 हजार रुपए प्रदान किए गए।

डॉ. गर्ग ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने 50 हजार से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया है। आशा आर. कुमार ने सम्मान पाकर खुशी व्यक्त करते हुए और अधिक साधना के लिए प्रेरित होने की बात कही।

समारोह का उद्घाटन माता चैतन्यमयी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों में राष्ट्रीय पुरस्कार निर्णायक और लेखक एम.एन. सुंदर राज ने ट्रस्ट की सराहना की। ट्रस्ट अध्यक्ष सिद्धप्पा ने कहा कि भविष्य में भी समाज कल्याण के कार्य जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में सामूहिक दुर्गा कवच पाठ, भजन, गायन और भरतनाट्यम प्रस्तुति हुई। इसके अलावा, दोड्डम्मा देवी की मूर्ति की भव्य यात्रा निकाली गई, कई बच्चों का नामकरण किया गया और ‘महाशक्ति’ वार्षिक विशेष अंक का विमोचन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *