रायचूर. विधायक डॉ. एस. शिवराज पाटिल ने सोमवार को रायचूर शहर में 650 लीटर क्षमता वाले 72 कचरे के डिब्बों की स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रायचूर शहर में ब्लैक स्पॉट कम करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग से कचरे के डिब्बों की स्थापना व्यवस्थित रूप से की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य रायचूर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।
डॉ. पाटिल ने कहा कि इस कार्य में शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड, शिल्पा फाउंडेशन और आईएमए की ओर से 10-10 लाख रुपए का दिया गया दान सराहनीय है।
निगम के वरिष्ठ सदस्य जयन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों को सहयोग करना चाहिए।
शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड एवं शिल्पा फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एवं ट्रस्टी विष्णुकांत ने आश्वासन दिया कि वे शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और अपील की कि लगाए जा रहे कचरे के डिब्बों का नागरिक उचित उपयोग करें।
इस अवसर पर महानगर पालिका की महापौर नरसम्मा नरसिंहलु माडिगिरी, आयुक्त जुबिन मोहपात्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।