उप सचिव प्रकाश वड्डर ने अधिकारियों को दिए एक सप्ताह में 100 प्रतिशत लक्ष्य का निर्देश
विजयपुर. जिला पंचायत सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में उप सचिव प्रकाश वड्डर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत सभी श्रमिकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूरी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यरत ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन), स्वच्छ वाहन चालक, कचरा निपटान इकाइयों के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मनरेगा के तहत लंबित सामुदायिक कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
पांच लाख रुपए तक की परियोजनाएं एक सप्ताह में शुरू होंगी, जबकि अधिक लागत वाली योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। वड्डर ने स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना और ग्राम पंचायत कर वसूली को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर बल दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री के ‘कायक ग्राम कार्यक्रम’ का उल्लेख करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी ग्राम पंचायतों को गोद लेकर समग्र विकास सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रमुख अधिकारी एवं मनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे।
