कारवार-अंकोला विधायक सतीश सैल के घर ईडी की छापेमारीकारवार तालुक के सदाशिवगढ़ में स्थित विधायक सतीश सैल के घर की तलाशी लेते ईडी के अधिकारी।

विजयनगर होसपेट में भी खनन कारोबारियों के घर तलाशी

कारवार. कारवार-अंकोला क्षेत्र के विधायक सतीश सैल के घर पर बुधवार सुबह ईडी ने छापा मारा।

तालुक के सदाशिवगढ़ में स्थित विधायक सतीश सैल के घर पर यह कार्रवाई हुई। इस दौरान सैल घर पर मौजूद नहीं थे। विधायक, जो एमसीए अध्यक्ष भी हैं, विधानसभा सत्र के सिलसिले में बेंगलूरु गए हुए थे। पत्नी, बच्चे भी घर पर नहीं थे, परन्तु उनके परिजनों से पूछताछ हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सतीश सैल के बेंगलूरु से लौटने की खबर है।

चार-पांच कारों में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने विधायक सैल के घर की तलाशी ली। घर के बाहर सीआईएएफ जवानों की सुरक्षा तैनात की गई है। सतीश सैल पहले बेलेकेरी आयरन अयस्क (लौह अयस्क) मामले में जेल की सजा काट चुके हैं और फिलहाल जमानत पर थे।

अधिकारी केशव राव के नेतृत्व में 24 अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। सुबह-सुबह ईडी की टीम गोवा एयरपोर्ट पहुंची और फिर कारवार आई। उत्तर कन्नड़, कारवार के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित उनके घर में तलाशी जारी है।

इससे पहले, मल्लिकार्जुन शिपिंग कंपनी के माध्यम से अवैध लौह अयस्क निर्यात के मामले में लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ जांच हुई थी। वे दो बार जेल की सजा काट चुके हैं। उसी मामले के सिलसिले में अब ईडी ने यह कार्रवाई की है।

कंपनी के जरिए, बल्लारी और होसपेट से अवैध रूप से लौह अयस्क को कारवार के बेलेकेरी बंदरगाह से भेजा गया था। उस समय तत्कालीन लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े के नेतृत्व में अवैध खनन की जांच चल रही थी और सतीश सैल के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। दोषी पाए जाने पर, विधायक रहते हुए उन्होंने 11 महीने की जेल की सजा काटी थी।

सिर्फ 4-5 महीने पहले ही उन्होंने जेल की सजा काटकर हाईकोर्ट से जमानत पाई थी। केस विचाराधीन होने के बावजूद, दोबारा ईडी छापे की खबर बड़े झटके के रूप में सामने आई है।

विजयनगर में भी खनन कारोबारियों के घर ईडी छापा

विजयनगर. होसपेट में खनन कारोबारी स्वस्तिक नागराज और खनन कारोबारी व कांग्रेस नगर परिषद सदस्य के. महेश के घर पर ईडी अधिकारियों ने छापा मारा।

शहर के एम.जे. नगर में स्थित खनन कारोबारी स्वस्तिक नागराज के घर ईडी अधिकारियों ने गहन तलाशी लेकर वहां से मिले दस्तावेज जब्त कर जांच की।

होसपेट के एक अन्य खनन कारोबारी और कांग्रेस नगर परिषद सदस्य कारदपुड़ी महेश के घर, कार्यालय और स्टील दुकान पर भी ईडी की छापेमारी हुई। होसपेट शहर की बल्लारी रोड पर स्थित स्टील दुकान, कार्यालय और घर की गहन तलाशी ली गई। इन दोनों खनन कारोबारियों पर बेलेकेरी लौह अयस्क के अवैध परिवहन में शामिल होने का आरोप है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *