चुनाव बांड एफआईआर आदेश की समीक्षा की जाएगीकेंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा
हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर के आदेश की हम गहनता से जांच करेंगे परन्तु इसे मुख्यमंत्री पर दर्ज एफआईआर से जोडऩा ठीक नहीं है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि हमारे पास चुनावी बांड के मुद्दे पर पूरे दस्तावेज हैं, जिसका पार्टियों ने समर्थन किया है परन्तु मुडा का मामला अलग है। यह घटना ही अलग है। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान भी 2014-18 के बीच उन्होंने चुनावी बांड के नाम पर पैसे लिए थे।

सीएम इस्तीफा दें, या सीबीआई को सौंपी जाए जांच
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब्राहम लिंकन के अनुसार लोकतंत्र जनता के लिए है परन्तु कांग्रेस सरकार सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए परिवारवाद की राजनीति के लिए ही मात्र है।
उन्होंने कहा कि मुडा घोटाले के अभियोजने में कांग्रेस का राज्यपाल पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। इसका किसी भी तरह से कोई मतलब नहीं है। सीएम सिद्धरामय्या को समझना चाहिए कि जब येडियूरप्पा सीएम थे तो उन्होंने क्या बयान दिया था। अंग्रेजी के जिन शब्दों का वे इस्तेमाल करते हैं उनहीं शब्दों में इस्तीफा देना चाहिए। सीएम की कुर्सी पर बैठकर जांच का सामना संभव नहीं है। अगर ऐसा है तो उन्हें नैतिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए।
जोशी ने कहा कि पहले ही सभी एसपी, आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है। कहा जाता है कि लोकायुक्त में सीआईडी राज्य सरकार के अधीन आने वाली एक एजेंसी है और यहां का कोई भी अधिकारी सरकारी सीएम के खिलाफ निष्पक्ष जांच नहीं करेगा। यह असंभव है। इसके चलते इस मामले की जांच सीबीआई सौंपनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *