बहुग्राम पेयजल योजना
बिल भुगतान के लिए 15 नोटिस
बल्लारी. तुंगभद्रा जलाशय से आपूर्ति की जाने वाली बहुग्राम पेयजल योजना के अंतर्गत शिवपुर के पास स्थित शुद्धिकरण संयंत्र पर जेस्कॉम का 11 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इससे पावगढ़ क्षेत्र को पानी की आपूर्ति ठप होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
इसी योजना के अंतर्गत कूड्लिगी तालुक के 218 गांवों सहित होसपेट तालुक, चित्रदुर्ग जिले के मोलकाल्मूरु, चल्लकेरे, और चित्रदुर्ग तालुक के 1,088 गांवों और 3 नगर पंचायत क्षेत्रों को निरंतर पेयजल आपूर्ति प्रदान करने की योजना बनाई गई थी। पानी को शुद्ध कर आगे भेजने के लिए इस विशाल शुद्धिकरण एवं पंपिंग संयंत्र की स्थापना की गई है।
इस संयंत्र का निर्माण कार्य एक निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है, और इसका प्रबंधन ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन आता है। इस संयंत्र को चलाने के लिए विभाग ने 6.66 केवी क्षमता का विद्युत कनेक्शन जेस्कॉम से प्राप्त किया है।
एक करोड़ का ब्याज
हर महीने इस संयंत्र का बिजली बिल 60 लाख रुपए से अधिक आता है, परन्तु अब तक एक पैसा भी भुगतान नहीं किया गया है। अब तक एक करोड़ का ब्याज जुड़ चुका है और कुल बकाया 11 करोड़ रुपए हो चुका है। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि इस बकाया राशि का भुगतान निजी कंपनी करेगी या ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग करेगा।
जेस्कॉम के एक अधिकारी ने बताया कि बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए 15 बार नोटिस भेजी गई, परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ।