हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहर के बेंगेरी स्थित खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर ध्वज निर्माण में जुटे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष केसी पत्तार ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से ध्वज संहिता में ढील दिए जाने के बाद से खादी राष्ट्रध्वज के उत्पादन में भारी गिरावट आई है। आज अधिकांश लोग सस्ते प्लास्टिक और पॉलिएस्टर ध्वज का उपयोग कर रहे हैं, जिससे खादी ध्वजों की बिक्री प्रभावित हुई है और ग्रामोद्योग घाटे में जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि कम से कम सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से खादी ध्वज फहराना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार यदि ध्वज संहिता को सख्ती से लागू करे और खादी ध्वज की खरीद को बढ़ावा देने के कदम उठाए, तो इस नुकसान की भरपाई हो सकती है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस विषय पर उचित कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम में महापौर ज्योति पाटील, विधायक महेश टेंगिनकाई, उप महापौर संतोष चव्हाण, ग्रामोद्योग के महासचिव शिवानंद मठपति समेत कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थेे।
