कल्याण कर्नाटक में नए उद्योगों की स्थापना की जांच की जाएगीकलबुर्गी के केसीटी कॉलेज परिसर में आयोजित कल्याण कर्नाटक उद्योग मेला (युवा समृद्धि सम्मेलन) का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या।

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने दिया आश्वासन

कलबुर्गी. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने आश्वासन दिया कि सरकार कल्याण कर्नाटक में नए उद्योगों की स्थापना पर गंभीरता से विचार करेगी और 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने की संभावना की समीक्षा करेगी। बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना केन्द्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है।

वे जिला प्रशासन, जिला पंचायत और महानगर निगम तथा कौशल विकास, उद्यमिता एवं आजीविका विभाग, कर्नाटक कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में कलबुर्गी के केसीटी कॉलेज परिसर में आयोजित कल्याण कर्नाटक उद्योग मेला (युवा समृद्धि सम्मेलन) का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। वे अपने दस साल के कार्यकाल में बीस लाख नौकरियां उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। यह बात उन्होंने स्वयं कही है परन्तु उन्होंने नौकरी नहीं देकर झूठ बोला है।

सिद्धरामय्या ने कहा कि हमने वादा किया था कि कांग्रेस सरकार आने पर पांच गारंटी लागू करेंगे। युवा निधि योजना के अंतर्गत, हम बेरोजगार स्नातकों को 2000 रुपए (प्रति माह) तथा डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपए (प्रति माह) का मानदेय दो वर्ष की अवधि के लिए प्रदान कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौशल विकास विभाग खोला है और इसके तहत बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिन लोगों को आज जॉब फेयर में नौकरी नहीं मिली, वे निराश न हों, हम एक दिन आपको नौकरी देंगे।

उन्होंने कहा कि आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, देश में डिग्री धारकों में 18.9 फीसदी तथा डिप्लोमा धारकों में 17.1 फीसदी बेरोजगारी है। हमारे राज्य में बेरोजगारी दर 2.5 प्रतिशत है। यह देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम है। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम इसका प्रमाण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एफ.डी.ए. अधिक से अधिक होने पर बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी। खडग़े ने कहा है कि यदि कल्याण कर्नाटक क्षेत्र मेें उद्योग आना चाहें तो उन्हें 60 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन देना चाहिए। राज्य सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है तथा इस क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना एवं विकास के लिए कदम उठा रही है।

इस अवसर पर उन्होंने बुधवार को नियुक्त हुए दस युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर, उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा भाग लेने वाली कम्पनियों को बधाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *