कांग्रेस पर भाजपा नेताओं के तीखे वार
हुब्बल्ली. कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर इस्तेमाल करने की कांग्रेस की पहल पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है।
विधायक महेश टेंगिनकाई ने कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या और मंत्री चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर बैलेट पेपर से पालिका, पंचायत और नगर परिषद चुनाव कराने पर जोर दे रहे हैं। यह साल का सबसे बड़ा मजाक है। विधानसभा चुनाव ईवीएम से ही जीतने वाली कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में हार के डर से नया नाटक कर रही है।
इसी मुद्दे पर सांसद जगदीश शेट्टर ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यकीन है कि जिला और तालुक पंचायत चुनावों में उसकी हार तय है। इसी कारण वह बैलेट पेपर के जरिए साजिश कर चुनाव जीतने का सपना देख रही है। बैलेट पेपर के डिब्बे चोरी होने और गुंडागर्दी से जीत हासिल करने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यह कदम महज राहुल गांधी को खुश करने की कवायद है।
शेट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को आगे रखकर चुनाव लडऩे से कांग्रेस का उद्धार कभी संभव नहीं। उनकी बेतुकी बयानबाजी और असफल योजनाएं ही हार का कारण हैं। अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में कैसे आती?
