बेण्णेहल्ला पुल मरम्मत के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाएगीनवलगुंद विधानसभा क्षेत्र में बारिश से नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण करते हुए धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड।

नवलगुंद विधानसभा क्षेत्र में 55 हजार हेक्टेयर फसल नुकसान पर मुआवजे का प्रस्ताव

पुल बहने से जनता को परेशानी

मंत्री संतोष लाड ने दौरा कर निरीक्षण किया

हुब्बल्ली. नवलगुंद, अन्निगेरी और हुब्बल्ली तालुक सहित नवलगुंद विधानसभा क्षेत्र में लगातार बारिश से लगभग 55 हजार हेक्टेयर कृषि व बागवानी फसलें नष्ट हो गई हैं। किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए तत्काल सरकार को रिपोर्ट भेजने के जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

वे नवलगुंद विधानसभा क्षेत्र के नवलगुंद, अन्निगेरी और हुब्बल्ली तालुक के विभिन्न गांवों का दौरा कर समीक्षा करने के बाद बोल रहे थे।
नरगुंद-गदग राज्य मार्ग पर नवलगुंद तालुक के तडहाल के पास स्थित दोड्डहल्ला और बेण्णेहल्ला पुल बह जाने की स्थिति का मंत्री ने मौके पर निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली से चर्चा की जा चुकी है और विशेषज्ञों की राय लेने के बाद स्टील ब्रिज अथवा नया पुल बनाया जाएगा। फिलहाल त्वरित रिपोर्ट तैयार कर सरकार से मंज़ूरी ली जाएगी और मरम्मत कर पुल को जल्द जनता के आवागमन के लिए खोला जाएगा।

प्रभावित परिवारों को राहत

उन्होंने बारिश से मकान ढहने की घटनाओं में नवलगुंद और अन्निगेरी तालुक के प्रभावित परिवारों को तत्काल 25-25 हजार रुपए व्यक्तिगत सहायता तथा 1.20 लाख रुपए सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की।

शिश्विनहल्ली गांव में मकान ध्वस्त होने से घायल हुए 4 लोगों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है।

खेतों का निरीक्षण

हुब्बल्ली तालुक के इंगलहल्ली क्रॉस स्थित शिरगुप्पी गांव में मंत्री ने खेतों में मूंग की फसल नुकसान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट भेजकर मुआवजा दिलाने का आदेश दिया।

इस अवसर पर नवलगुंद विधायक एन.एच. कोनरेड्डी, कुंदगोल विधायक एम.आर. पाटील, जिलाधिकारी दिव्य प्रभु, पुलिस अधीक्षक गुंजन आर्य, कई आईएएस अधिकारी व विभागीय अभियंता, पंचायत प्रतिनिधि, किसान संगठन और किसान आंदोलनकारी नेता मौजूद थे।

इन नेताओं ने मंत्री संतोष लाड को किसानों के फसल नुकसान पर शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों और मकानों को मिलेगा मुआवजा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि धारवाड़ जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से तीन से चार तालुकों में भारी नुकसान हुआ है। फसल और मकान नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजा दिलाया जाएगा।

फसल हानि का आकलन

उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से धारवाड़ जिले में लगभग 80,000 हेक्टेयर मूंग , 6,000 हेक्टेयर उड़द, 7,500 हेक्टेयर सोयाबीन, 50 हेक्टेयर मक्का, 565 हेक्टेयर मिर्च, 425 हेक्टेयर प्याज और 97,000-1,00,000 हेक्टेयर अदरक की फसलें प्रभावित हुई हैं।
अधिकारियों की ओर से सर्वेक्षण चल रहा है और सरकार को प्रस्ताव भेजकर किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी।

मकानों को भी राहत

लाड ने कहा कि जिले में 148 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरकार की ओर से प्रत्येक प्रभावित घर को 1.20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही मंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा भराया है और जिन्होंने नहीं भी कराया है, दोनों को ही सरकार से निश्चित राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

निरीक्षण और त्वरित सहायता

मंत्री संतोष लाड ने अन्निगेरी तालुक के मणकवाड़ गांव, हुब्बल्ली तालुक के इंगलहल्ली और कुंदगोल तालुक के यरगुप्पी गांवों का दौरा कर खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया और संतोष लाड फाउंडेशन की ओर से प्रभावित परिवारों को तत्काल 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी।

अन्निगेरी व कुंदगोल तालुक की स्थिति

अन्निगेरी तालुक में 1 से 20 अगस्त तक सामान्य बारिश 51.1 मिमी की तुलना में 176.5 मिमी हुई, यानी 245 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इससे करीब 16,395 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें नष्ट हुईं।

कुंदगोल तालुक में 3097.99 हेक्टेयर मूंग और 2008.69 हेक्टेयर उड़द फसलें नष्ट हुई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *