आरक्षित वन क्षेत्र में वृक्षों की कटाई, सड़क निर्माणधारवाड़ तालुक के हल्लिगेरी आरक्षित वन क्षेत्र में जमीन पर काटे गए पेड़।

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

हुब्बल्ली. धारवाड़ तालुक बणदूर शाखा के हल्लीगेरी आरक्षित वन क्षेत्र में सडक़ निर्माण और खेतों में स्थित सैकड़ों पेड़ों की कटाई के मामले में भूमि मालिक नवीन सिंह ठाकूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

एफआईआर में कहा गया है कि नवीन सिंह की जमीन (सर्वे संख्या 23 और 24) पर विभिन्न प्रजातियों के 177 पेड़ और सर्वे संख्या 22 पर 26 पेड़ सडक़ निर्माण के लिए काटे गए हैं।

सडक़ निर्माण में प्रयुक्त ट्रैक्टर डोजर और गिरे हुए पेड़ों को जब्त कर लिया गया है परन्तु हल्लिगेरी आरक्षित वन (रिजर्व फॉरेस्ट) में सर्वे नंबर 22 के क्षेत्र में आधा किलोमीटर पैदल सडक़ पर बजरी डालकर पक्की सडक़ बना दी गई है। सडक़ के किनारे लगे पेड़ काटे गए हैं।

जमीन पर कुछ पेड़ जड़ के साथ उखड़ गए हैं, जबकि कुछ काटे गए हैं। निर्माण कार्य के लिए बजरी, सीमेंट ईंटें और एम रेत एकत्र की गई है।

उप वन संरक्षण अधिकारी (डीसीएफ) विवेक कवरी ने बताया कि जमीन पर पेड़ों को काटने और सडक़ बनाने के लिए विभाग से अनुमति लेनी चाहिए। आरक्षित वन क्षेत्र में सडक़ निर्माण के लिए कोई मौका नहीं है।

जन जागृति संघ के अध्यक्ष बसवराज कोरवर ने आरोप लगाया कि आरक्षित वन में सडक़ निर्माण और पेड़ों की कटाई के पीछे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति का हाथ है। वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने उनसे हाथ मिलाया है।

मामले की जांच सौंपी

आरक्षित वन में सडक़ निर्माण के लिए पेड़ों को काटने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच सहायक वन संरक्षण अधिकारी को सौंपी गई है।
विवेक कवरी, डीसीएफ, धारवाड़

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *