वन भूमि आवंटन का आरोप
चिक्कमगलूरु. वन विभाग ने तरिकेरे तालुक के बल्लावर में निजी व्यक्तियों को वन भूमि आवंटित करने के लिए आरोप में दो सेवानिवृत्त तहसीलदारों और एक वर्तमान तहसीलदार के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।
बल्लावर गांव के सर्वे क्रमांक 22 की 353 एकड़ भूमि को 1930 में ही वन भूमि के रूप में अधिसूचित किया गया था।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसी स्थान पर 1999, 2005, 2022 में निजी व्यक्तियों को भूमि आवंटित की गई है। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार केएन नारायणप्पा, जीएस नागराज और पूर्णिमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों में से पूर्णिमा फिलहाल मैसूर जिले के केआर नगर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। बाकी दो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तरिकेरे जेएमएफसी अदालत की अनुमति से तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *