निवासियों में खौफ
हुब्बल्ली. इंडियन ऑयल-अडानी रसोई गैस आपूर्ति पाइपलाइन में रिसाव के कारण धारवाड़ के रजतगिरी लेआउट में भीषण आग लगी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में खौफ छाया हुआ है। घरों से सीधे जुड़ी इस पाइपलाइन से गैस रिसाव के बाद एक साथ दो स्थानों पर आग लग गई। आग पड़ोसी घरों तक फैलने की आशंका के चलते लोग भयभीत थे।
राजतगिरी में गैस पाइपलाइन लीक होने से पूरा इलाका प्रभावित हो गया है और जब स्थानीय लोगों ने चाय बनाने के लिए स्टोव जलाया तो गैस में विस्फोट हो गया। इससे आग तुरन्त दो अलग-अलग दिशाओं में फैल गई। अग्निशमन कर्मी आपातकालीन स्थान पर पहुंचकर लगातार प्रयासों से आग पर काबू पाया परन्तु घरों में दैनिक जरूरत की चीजें और सिलाई मशीनें समेत कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों ने भय व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पाइपलाइन लीक की सूचना पहले दी गई होती तो इस आपदा से बचा जा सकता था। कुछ लोगों ने अग्निशमन कर्मियों की धीमी प्रतिक्रिया की भी आलोचना की है। पिछले वर्ष मार्च में कल्ले गांव में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।
धारवाड़ तहसीलदार डीएच. हूगार और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गरग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पाइपलाइन के रखरखाव के लिए जिम्मेदार संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।