Form a special investigation team to investigate love jihad casesहुब्बल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सीटी रवि।

सिटी रवि ने की मांग
हुब्बल्ली. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सीटी रवि ने आरोप लगाया कि तथाकथित डीके शिवकुमार के भाई परिवार ने हिंदू लडक़ी का अपहरण किया है। डेढ़ माह में लव जिहाद के पांच मामले सामने आ चुके हैं। लव जिहाद के सभी मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करना चाहिए।
शहर में पत्रकारों से बात करते हुए रवि ंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि हुब्बल्ली में पुलिस ने लव जिहाद के एक आरोपी के पैर में गोली मारी है। डेढ़ माह में लव जिहाद के पांच मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला सिद्दापुर में भी हुआ है, ऐसी ही एक घटना तिपटूर पुलिस स्टेशन में भी हुई है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई संयोग है कि इन सभी मामलों में आरोपी एक ही धर्म के हैं। ये मामले ही बताते हैं कि लव जिहाद सुनियोजित तौर पर चल रहा है। अगर ये प्यार है तो मुस्लिम लड़कियां हिंदू लडक़ों से प्यार क्यों नहीं कर रही हैं। मुस्लिम लडक़े हिंदू लड़कियों को क्यों निशाना बना रहे हैं? इसे देखने पर पता चलता है कि ये लव जिहाद के जरिए धार्मिक जिहाद का विस्तार कर रहे हैं।
रवि ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को यह नहीं कहना चाहिए कि ये मामले व्यक्तिगत हैं। इसके चलते लव जिहाद के मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन करना चाहिए। केरल में भी लव जिहाद को लेकर कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी गठित कर जांच की गई है। चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है। वे लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, प्यार के बहाने धोखा दे रहे हैं, परिवार की शांति खराब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले औरंगजेब के समय में डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था। अब वे भूमि जिहाद, लव जिहाद, वोट जिहाद के माध्यम से सांप्रदायिक जिहाद फैला रहे हैं। जो लोग सामान्य नागरिक संहिता, संविधान, देश के कानून की बात करते हैं उन्हें हराने के लिए वे वोट जिहाद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके चलते वे मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इन सभी मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करना चाहिए। सीएम को इसे निजी मामला नहीं कहना चाहिए। इससे लव जिहाद के दायरे की गहराई और व्यापकता का पता चलना चाहिए। यह पता चलना चाहिए कि कितने परिवार इसका शिकार हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *