ऑटो रिक्शा चालक ने की पूर्व विधायक की बेरहमी से हत्या
बेलगावी. गोवा के पूर्व विधायक पर शनिवार को बेलगावी शहर में मामूली बात को लेकर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या की गई।
यह घटना बेलगावी के खड़ेबाजार मार्केट के श्रीनिवास लॉज के पास घटी है। एक ऑटो रिक्शा चालक और गोवा के पूर्व विधायक लावू मामलेदार (69) के बीच मामूली बात पर बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप ऑटो रिक्शा चालक ने लावू मामलेदार पर जानलेवा हमला किया। इसके चलते वे लडख़ड़ाकर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लावू मामलेदार गोवा के पोंडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। खड़ेबाजार के पास पूर्व विधायक की कार ऑटो रिक्शा से टकराई इसे लेकर झगड़ा हो गया। तभी लावू मामलेदार श्रीनिवास लॉज की ओर आए थे। तभी लॉज के सामने पूर्व विधायक पर ऑटो रिक्शा चालक ने जानलेवा हमला किया। हमले के बाद लावू मामलेदार गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को बेलगावी के बिम्स
अस्पताल में भेज दिया गया है। बाजार थाना पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी रोहन जगदीश ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया।